चेतन छपरा -नगरा सड़क मार्ग पर खाकी मठिया मिर्जापुर के समीप पेड़ से हाइवा की टक्कड़ में चालक की घटना स्थल पर ही मौत
बनियापुर(सारण)- चेतन छपरा -नगरा सड़क मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया मिर्जापुर के समीप पेड़ से हाइवा की टक्कड़ में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना बुधवार को लगभग चार बजे शाम की बताई जा रही है। मृत चालक थाना क्षेत्र के ही हरपुर निवासी 34 वर्षीय मुन्ना सिंह बताया जाता है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक हाइवा लेकर नगरा की तरफ जा रहा था।तभी मुख्य सड़क पर बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आ गये थे। युवकों को बचाने के प्रयास में चालक अनियंत्रित हो गया और हाइवा पेड़ से जा टकराई। सुनसान सड़क पर जोड़दार टक्कड़ की आवाज सुन लोग उस तरफ दौरे पड़े। जहां हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और चालक का शव हाइवा के गेट में फंस गया था। घटना को देख बाइक सवार भी मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की भीड़ जूट गई। सड़क पर जाम जैसे हालात उतपन्न हो गए।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुँचे एसआई अजय कुमार सिंह और एएसआई लक्ष्मण राय पुलिस बल के साथ शव को हाइवा से बाहर निकालने के लिए घण्टो मशक्कत की।जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है।
घर से कुछ ही देर पहले घर से निकला था चालक
हाइवा चालक मुन्ना सिंह कुछ ही देर पहले घर से निकला था। घटना स्थल से मृत चालक का घर महज पांच किलोमीटर दूर है। लॉक डाउन की अवधि में गृह निर्माण की अनुमति मिलने पर चालक हाइवा से बालू लाकर बेचने का काम करता था। वह सुबह ही बनियापुर की तरफ आया था। हाइवा अनलोड होने के बाद हरपुर अपने घर आ गया था। जहां वह स्नान करने के बाद खाना खाया था। काफी देर आराम करने के बाद वह छपरा जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसे क्या मालूम कि आज उसके जीवन की आखिरी दिन है।
पति की मौत की सूचना पर सिहर गई पत्नी
कुछ ही देर पहले पति के घर से निकले हुए थे। तभी फोन पर पति के दुर्घटना की सूचना मिली। परिजन अभी कुछ समझ पाते कि तभी दूसरा कॉल आया। पति की मौत की सूचना के बाद चालक की पत्नी खुश्बू देवी के रोंगटे खड़े हो गए।वो चीखने चिल्लाने लगी। बहु को चिखते चिल्लाते देख मृतक के पिता सिपाही सिंह और वृद्ध मां ललिता देवी भी दहाड़े मार कर रोने लगी। आसपास के लोग सभी को घटना स्थल पर ले गए। मृतक का चचेरे भाई ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई भी चालक का काम करता है। जो अभी घर पर नहीं है। मृतक को दो बेटे हैं। पिता की मौत की जानकारी पर बच्चों का भी रो रो कर बड़ा हाल बना है। घटना के बाद मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा