संभावित बाढ़ पूर्व सभी तैयारी ससमय पूर्ण करायें – जिलाधिकारी
छपरा (सारण):- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला अंतर्गत संभावित बाढ़ के पूर्व सभी तैयारी विभागीय निदेष एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरुप पूर्ण कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को बाढ़ की स्थिति में विस्थापित परिवारों के लिए पूर्व से चिन्हित शरणस्थलियों एवं राहत केन्द्र स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि की व्यवस्था के सत्यापन करते हुए अंतिम प्रतिवेदन की माॅंग की गयी है
तथा सारण जिला जनसंख्या निष्क्रमण हेतु चिन्हित लगभग 500 निजी नाव के नाव मालिकों/ नाविकों से एकरारनामा करने हेतु निर्देश दिया गया है।
अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा बताया गया कि राहत सामग्री पाॅलिथिन सिट्स एवं पषुचारा की निविदा जो क्रमश: दिनांक-23.05.2020 एवं 26.05.2020 को आमंत्रित थी, प्राप्त निविदाओं के आलोक में जिला क्रय समिति की बैठक कर दर एवं आपूर्तिकर्ताओं का निर्धारण कर लिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि जिला भंडार में 20 हजार पाॅलिथिन सिट्स उपलब्ध है। सारण जिला को वर्ष 2018 में पाॅलिथिन क्रय हेतु सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिलों का नोडल जिला बनाया गया है। गत वर्ष सिवान एवं गोपालगंज जिलों से अधियाचित पाॅलिथिन सिट्स उन्हें उपलब्ध करा दी गयी थी। पुनः इस वर्ष सिवान जिला द्वारा अधियाचित 5 हजार पाॅलिथिन सिट्स उन्हें उपलब्ध करायी जा रही है।
जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 के लिए स्वीकृत 13 बाढ़ सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधी कार्य कराये जा रहे हैं।जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी अंनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के द्वारा भी उनके अधिनस्थ क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी तटबंधों एवं स्लूईस गेटों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा