जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। जिले के अंतर्गत कराय परसुराय थाना क्षेत्र के जोगन विग्हा गॉव मे ग्रामीण लोग अपनी रूपये खर्च कर बनाए रास्ता। ग्रामीणों ने रास्ता निर्माण करने के मुखिया, वार्ड सदस्य से गुहार लगाई, परन्तु ग्रामीनों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया। इस कार्य को करने के लिए ग्रामीण लोगो ने हाथ में हाथ मिलाकर कार्य को सफल किया। ग्रामीणो के द्वारा बताया जाता है कि इस रास्ता की कुल लम्बाई 800-900 मीटर जिसे निर्माण करने में 50-60 हजार रू का खर्च हुई है। ग्रामीणो ने अपनी लागत मॉग को लेकर गुहार कर रही है। पर इस मामला को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस गॉव में अंक्रोश जैसी महौल बनी हुई हैं। इस कार्य में करने वाले सहयोग देवेन्द्र कुमार, नीतिश कुमार, दिनेश कुमार, सोनु कुमार, अंकित कुमार, सचिदानंद प्रसाद, शैलेश कुमार, इत्यादि लोग शामिल थें।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित