नालन्दा (बिहार)।
राष्ट्रनायक न्यूज। भाकपा माले प्रखंड कमिटी एवम् खेग्रमास राज्य पार्षद के सदस्य,बेरथू गांव निवासी कामरेड रामजी चौधरी जी का निधन रात पटना पीएम सी एच में ईलाज के दौरान हो गया।कामरेड रामजी चौधरी 90 के दशक से ही पार्टी के साथ जुड़े थे,और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे,गरीबों की लड़ाई ब संघर्ष का नेतृत्व मुस्तैदी से करते रहे।जिससे उनकी गरीबों में बेहतर पहचान बन गई ।कामरेड रामजी चौधरी के निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई ही है,साथ ही साथ गरीबों की लड़ाई को धक्का लगा है।निधन की खबर सुनकर पार्टी व जनता के बीच में शोक की लहर दौड़ गई,उनके पैतृक गांव में भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड सुरेन्द्र राम की उपस्थिति में पार्टी के झंडा से सम्मानित कर श्रद्धंजलि सभा,उनके पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित की गई और एक शब यात्रा निकाली गई जिसमें जिला सचिव सुरेन्द्र राम, प्रखंड सचिव उमेश पासवान,जिला कमिटी के सदस्य सुखसागर कुमार , बेन प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद,शत्रुघ्न कुमार,जनार्दन प्रसाद,सुधीर कुमार सिन्हा, शांति देवी,सुरेन्द्र प्रसाद,सुनील चौहान,धन्नजय पासवान,रामप्रवेश साव, डोमन रविदास, प्रेमण पासवान ,छोटे पासवान,मोती बिंद,रामजी साव, समेत दर्जनों लोग शामिल थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित