जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालन्दा)। पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि वापस लेने आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं के मूल्य नियंत्रण करने एवं कोविड-19 के तबाही भरे दौर में चरम महंगाई के खिलाफ वामदलों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय पखवारा दिवस 15 जून से 30 जून तक का कार्यक्रम के तहत हिलसा में भाकपा माले की ओर से केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया, इस विरोध दिवस में अपनी बातों को रखते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि आज पूरा देश कोविड-19 की महामारी की दौर ने लोगों की जान माल के साथ गरीबों का पूरा रोजगार छीन लिया और देश की ऐसी भयावह स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार ने कोविड-19 की महामारी की आड़ में छिपकर गरीबों की सहायता करने के बजाए कमरतोड़ महंगाई लाकर गरीबों को जीना मुहाल कर दिया। है, पेट्रोलियम पदार्थों के कच्चे तेल की कीमत काफी नीचे गिरने के बावजूद भी केंद्र और राज्य सरकार ने मनमाना टैक्स लादकर इतना अधिक पेट्रोल और डीजल का कीमत बढ़ाकर देश के तमाम मजदूर किसानों को शोषण करने पर तुली हुई है पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत काफी बढ़ जाने से परिवहन कॉस्ट काफी महंगा हो गया है जिससे आवश्यक सफर करना गरीबों के लिए काफी महंगा हो रहा है आवश्यक जरूरतमंद की चीजें सरसों तेल रिफाइंड तेल दवाइयां काफी महंगी होने से गरीबों का चूल्हा जलना बीमारी का इलाज कराना गरीबों के वक्त से बाहर होती जा रही है उज्जवला गैस योजना आज गरीबों के लिए अभी साफ बना हुआ है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने आम लोगों को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देश की भयावह महंगाई जैसे मुद्दों को आम नागरिकों के पास ले जाकर सरकार की गरीबों के प्रति नाकाम चेहरा को ले जाकर गरीबों की एकजुटता के साथ जन आंदोलन को और तेज करते हुए गरीब विरोधी केंद्र और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की उन्होंने जोर देकर कहा कि आज वक्त आ गया है मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं इस मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव अरुण यादव कार्यालय सचिव दिनेश कुमार यादव खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य कम्मू राम कैलेंडर पासवान अशोक पासवान इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
More Stories
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल
बाबा साहब के मूर्ति को तोड़ना सोची समझी साजिश, दोषियों पर हो कड़ी करवाई: राजद