राष्ट्रनायक न्यूज। कोरोना काल में कक्षा 12 के करोड़ों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम का जो फामूर्ला सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखा उसे देश की सबसे बड़ी अदालत के न्यायमूर्तियों ने स्वीकार करते हुए हिदायत दी है कि प्रत्येक छात्र के साथ न्याय होना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में छात्रों की योग्यता के आंकलन का इससे बेहतर फामूर्ला संभवत: कोई दूसरा भी नहीं हो सकता था जिसमें उनके स्कूलों की विशेषज्ञ समिति द्वारा ही विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन इस प्रकार हो कि मेधावी से मेधावी और सामान्य से सामान्य छात्रों को किसी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले। बोर्ड ने 12वीं का परिणाम निकालने के लिए 30 + 30+ 40 प्रतिशत का आधार तैयार किया है। इसका मतलब यह है कि 30 प्रतिशत अंक दसवीं कक्षा के परिणाम के जुड़ेंगे और तीस प्रतिशत अंक 11वीं की परीक्षा के तथा 40 प्रतिशत अंक 12वीं कक्षा के आन्तरिक इम्तहानों के जुड़ेंगे। अर्थात यदि किसी छात्र के दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक आये हैं तो वे 21 होंगे और 11वीं में यदि उसके 60 प्रतिशत अंक आये हैं तो वे 18 होंगे और 12वीं की आन्तरिक परीक्षाओं में यदि उसका प्रतिशत 80 बैठता है वे 32 होंगे। इस प्रकार उसके कुल अंक 21+18+32 अर्थात 71 प्रतिशत होंगे। यही उसका अंतिम परिणाम होगा। इस मामले में विद्वान न्यायाधीशों ने स्कूल की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखते हुए निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों का पिछले वर्षों का बोर्ड परीक्षाफल भी ध्यान में रखा जायेगा और उसी के अनुसार विद्यार्थियों के परीक्षाफल का आंकलन होगा।
परन्तु इस मामले में हमें यह ध्यान रखना होगा कि दसवीं की परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाले किसी फिसड्डी स्कूल के छात्र की मेधा के साथ किसी प्रकार का अन्याय न होने पाये। क्योंकि बोर्ड की परीक्षा में स्कूल की श्रेणी नहीं बल्कि छात्र की व्यक्तिगत श्रेणी महत्व रखती है। किसी दोयम दर्जे के समझे जाने वाले विद्यालय का भी कोई छात्र अत्यन्त मेधावी व प्रतिभावान हो सकता है अत: हमें इस मोर्चे पर भी सामंजस्य बैठाते हुए चलना होगा। हर विद्यालय में एक पांच सदस्यीय निर्णायक या विशेषज्ञ मंडल होगा जो छात्रों की प्रतिभा का आंकलन करके दिये गये अंकों की वैधता को मापेगा। जाहिर है इससे कुछ विद्यार्थियों को शिकायत का मौका भी मिल सकता है। अत: छात्रों की शिकायत पर गौर करने की प्रणाली भी प्रत्येक स्कूल में मौजूद रहेगी।
स्वतन्त्र भारत में संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षा परिणाम निकालने की यह नई तकनीक ईजाद की गई है। निश्चित रूप से विद्यार्थियों का साल बचाने के लिए यह एक प्रयोग हो रहा है। इस प्रयोग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि विद्यालयों का आन्तरिक तन्त्र कितनी ईमानदारी से काम करता है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि 12वीं उत्तीर्ण छात्र विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उत्सुक होंगे और वहां जाकर उनकी पुन: परीक्षाएं बाकायदा नियमों के अनुसार होंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए क्या उनकी पुन: परीक्षाएं लेंगे क्योंकि कोरोना का संकट अभी तक नहीं टला है और विश्वविद्यालयों के नये सत्र शुरू होने के अभी भी कोई आसार दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यह काम तब तक नहीं हो सकता जब तक कि 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक युवा के कोरोना वैक्सीन न लग जाये। अत: विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए कोई नया डिजिटल तरीका निकाल सकते हैं जिनमें सबसे सरल विद्यार्थी का वीडियो साक्षात्कार हो सकता है। परन्तु यह भी प्रत्येक छात्र का व्यक्तिगत रूप से संभव नहीं है। सूचना टेक्नोलोजी के युग में जरूर कोई सरल व सामूहिक तरीका निकल सकता है। यह सब प्रक्रिया 31 जुलाई के बाद ही शुरू होगी क्योंकि इस दिन तक 12वीं के परिणाम घोषित हो जायेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा ही परीक्षाएं लेने का विकल्प इस शर्त के साथ छोड़ा है कि असन्तुष्ट छात्र उचित या अनुकूल समय आने पर परीक्षाएं दे सकते हैं जिसके लिए बोर्ड परीक्षा समय अधिसूचित करेगा। परन्तु कोरोना की लहरों के चलते यह निकट भविष्य में सम्भव दिखाई नहीं पड़ता है। फिर प्रत्येक छात्र विश्वविद्यालय में जाने का उत्सुक होगा। यह उत्सुकता उसे परीक्षा देने से रोकेगी। मुख्य सवाल छात्रों का भविष्य संवारने का है अत: जरूरी है कि विश्वविद्यालय समय रहते प्रवेश प्रणाली की पक्की घोषणा करें।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट! यूपी के मदरसे अब बन्द नहीं होगें
विनम्र श्रद्धांजलि! अपसंस्कृति के विरुद्ध खडी़ एक मौसीकी़ को…