लगातार हो रही हत्याओं से राजनीतिक बर्चस्व का केन्द्र बना गोपालगंज
आर.के.सिंह। गोपालगंज
गोपालगंज जिला का हथुआ थाना क्षेत्र इन दिनों हत्या एवं गोलीबारी के लिए सुर्खियों में है। ये पहला ऐसा मौका नही है जब हथुआ एवं मीरगंज का इलाका सुर्खियों में हो बल्कि यह तो यहां की नियति बनती जा रही है । कई मुखिया या फिर पूर्व मुखिया की हत्या हो या अपराध की दुनिया से व्यवसाय की दुनिया में आए गैंगेस्टर राजकुमार की हत्या या फिर जदयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पांडेय के काफी करीबी शम्भू मिश्रा हत्या कांड हो या फिर मीरगंज हथुआ के इलाके में दुकानदारों से रंगदारी ओर गोलीबारी से सुर्खियों में आये विशाल सिंह का आतंक हो सब कुछ यहाँ के लोगो ने अपनी आंखों से देखा और झेला है और आज फिर एक तरफ तिहरे हत्या कांड तो ठीक उसके दूसरे दिन एक और जदयू विधायक के रिश्तेदार की हत्या। जाहिर है इन सारी हत्याओं की वजह कही न कही राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता या फिर बर्चस्वता प्रमुख रूप से रही है। और इन सब के बीच पुलिस का कोई खौफ अपराधियों में नजर नहीं आ रहा क्योंकि पुलिस ने भले ही कुख्यात विशाल सिंह जैसो को सलाखों के पीछे पहुचाया हो, लेकिन अपराधियो के बीच खाकी का ख़ौफ़ पैदा कर पाने में पूरी तरह विफल रही है। दूसरी तरफ बात करे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो लगातार वो सुशासन की दावे करते आ रहे है और स्थानीय विधायक भी सत्तारूढ़ दल के है, जो लगातार 15 सालों से हथुआ का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। लेकिन कभी भी उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रही हत्याओं पर सवाल उठाना वाजिब नही समझा। अब जबकि राजद कार्यकर्ता तिहरे हत्याकांड को लेकर सूबे की राजनीतिक तापमान चरम पर है और जहाँ विपक्ष के नेता ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए तीन दिन के अंदर जदयू विधायक को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दे डाला है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन पर उतरने की धमकी दे डाली है। तो वही जदयू विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने एवम् अपने भाई भतीजे पर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए साजिश रच फंसाने कोशिश की जा रही है लेकिन जांच के बाद दूध का दूध एवम पानी का पानी हो जाएगा। साथ ही उन्होंने उनकी करीबियों एवम रिस्तेदार कि हुई हत्या में एक भी गिरफ्तारी नही होने पर सवाल खड़ा किया। अब देखना होगा कि जिस तरह हत्याओं से जिले से लेकर प्रदेश तक कि राजनीति सुर्खियों में है। काश उसी तरह कभी आम लोगो की समस्याओं जैसे कॉलेज, अपराध एवं रोजगार की समस्याओं को लेकर भी सुर्खिया बन पाती।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास