घर से बुलाकर युवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज(कटेया)- स्थानीय थाना क्षेत्र के भाटपोइया गांव में युवक को घर से बुलाकर गाली गलौज करने एवं युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पवन गोस्वामी सहित 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पीड़ित युवक के पिता मदन राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दिनांक 24 मई की सुबह मेरा पुत्र अपने दरवाजे पर खाना खा रहा था। तभी मेरे ही गांव के जगदीश गोस्वामी की पत्नी मेरे पुत्र को अपने घर बुलाकर ले गई। वहां पवन गोस्वामी सहित तीन लोग जाति सूचक शब्द बोलते हुए घर पर आकर काम नहीं करने। साथ ही जिंदा जलाने की धमकी देने लगे। जिसका मेरे पुत्र ने विरोध किया तो उक्त लोग जान से मारने की नियत से मेरे बेटे को मारने लगे। उसके चिल्लाने पर मैं और मेरे परिवार के सदस्य वहां गए और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी लाए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।वहाँ से इलाज करा कर घर आने पर उक्त लोग फिर से जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के पिता के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज तहकीकात शुरू कर दी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब