मशरक में अलग अलग गांवों में विभिन्न मामलों में जमकर मारपीट में एक दर्जन घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विभिन्न मामलों में हुए मारपीट में एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले मामले में थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में विवादित जमीन पर पहले से पलानी के पास रखें ईट को फिर से साफ सफाई करने पर पड़ोसी द्वारा बकझक करतें हुए मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक पक्ष से स्व नवीजान अंसारी के 57 वर्षीय पुत्र हमिद अंसारी, स्व मियाजान अंसारी के 45 वर्षीय पुत्र हाशिन अंसारी और दूसरे पक्ष से स्व हाकिम अंसारी की 65 वर्षीय पत्नी जुमना खातुन, 48 वर्षीय पुत्र अकबर अंसारी, 40 वर्षीय पुत्र जैनुद्दीन अंसारी, 36 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी के रूप में हुई। वही दूसरे मामले में मशरक पूरब टोला गांव में मकान के आगे जबरदस्ती पड़ोसी द्वारा गोबर रखने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसी द्वारा जमकर मारपीट की गई। जिसमें शर्मा साह की 50 वर्षीय पत्नी छठी देवी, 20 वर्षीय पुत्र सूरज साह, 14 वर्षीय निटू कुमार, रविन्द्र साह की 23 वर्षीय पत्नी अनिषा देवी सोनू साह की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी के रूप में हुई। वही तीसरे मामले में मशरक पूरब टोला गांव निवासी मुगल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजन कुमार, सत्येन्द्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र भोलू कुमार का अपने सम्बंधी में पहले से चलें आ रहें विवाद में मारपीट की घटना हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। सभी मामलों में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा