बनियापुर में हुए चाकूबाजी के बाद गांव में मातमी सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम
बनियापुर(सारण)। मारपीट और चाकूबाजी के दौरान थाना क्षेत्र के चोरौवां में युवक की हत्या के दूसरे दिन शुक्रवार को भी मातमी सन्नाटा पसरा है।पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही मुहल्ले में लाया गया, मृतक की पत्नी, माता पिता और बच्चों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।पत्नी मृत पति के शव से लिपट कर घण्टो बिलखती रही। मृतक को छोटे छोटे चार बच्चे हैं।वह बच्चों की परवरिश मजदूरी कर करता था। युवक की मृत्यु के बाद परिवार की भरण पोषण को लेकर लोग चिंतित हैं। इधर, युवक की मौत के बाद मोहल्ले में तनाव की चर्चा भी की जा रही है। हत्या से लोगो में नाराजगी भी है। पुलिस नामजद गामा मुसहर, राकेश मुसहर व बबलू मुसहर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जूटी है। पुलिस देर रात तक गिरफ्तारी के लिए नामजदों को सम्भावित ठिकानों पर ढूढती रही। हलांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिगु मुसहर व राजकुमार मुसहर को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी हो कि गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में तीस वर्षीय युवक विजय मुसहर की हत्या कर दी गयी थी। ईलाज के लिए ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। घटना में उसके दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी