विभिन्न अखबारों के विक्रेताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर राजद नेता ने किया सम्मानित
अखबार विक्रेताओं को पांच हजार प्रति माह पेंशन दे सरकार: देवकुमार
एकमा (सारण)। एकमा नगर पंचायत बाजार के शिवपुरी मोहल्ले में एकमा व रसूलपुर सहित आसपास के इलाकों के दर्जनों अखबार विक्रेताओं के बीच समाजसेवी व एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता देवकुमार सिंह के द्वारा अंगवस्त्र, साबुन, मास्क, ग्लुकॉन डी का पैकेट आदि सामग्रियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजद नेता श्री सिंह ने अखबार विक्रेताओं को कोरोना योद्धा बताते हुए सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाने के सराहनीय योगदान की चर्चा करते हुए सरकार से पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार में दो लाख से अधिक अखबार विक्रेता हैं। जिन्हें सरकार की ओर से कोरोना काल में उचित सम्मान की आवश्यकता है। इस मौके पर पूर्व मुखिया वृजमोहन सिंह, हरिकिशोर पंडित, राजा अली, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, कमल सिंह सेंगर, अनिल राय, पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा, मोती चंद प्रसाद, सुनील पंडित आदि के अलावा अखबार विक्रेता मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा