महाराजगंज के भाजपा सांसद ने माँझी के फतेहपुर गाँव में जाकर मां को मुखाग्नि देने वाली बच्चियों से की मुलाकात, दी संत्वाना
मांझी(सारण)। गुल्लक तोड़ अपनी माँ का कफ़न खरीदने तथा परम्परा तोड़ अर्थी को कंधा देने और चिता पर माता को मुखाग्नि देने वाली पुत्रियां अन्य बच्चियों के लिए मॉडल बनेंगी। रविवार को प्रखंड के फतेहपुर सरैया गांव में आये महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फतेहपुर से मेंहंदीगंज को जोड़ने वाली एक किमी सड़क के पक्कीकरण कराने तथा जनधन खाता पर एक लाख रुपये उपलब्ध कराने और प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने की घोषणा क। उन्होंने कहा कि राजबलम महतो की पत्नी राजमुनि के असामयिक निधन के बाद चार बच्चियों को अनाथ नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने मौके पर मौजूद भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यु सिंह तथा हेमनारायण सिंह से मृतक के परिजनों को गैस कनेक्शन तथा जरूरी राशन उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर भाजपा नेता उमेश तिवारी, मनोज अमरजीत सिंह, जदयू नेता अरविंद सिंह, अशोक सिंह कुशवाहा, सिकन्दर यादव तथा राजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।
कोरोना से मुक्ति के लिए भाजपा सांसद ने किया गंगा पूजन
मांझी के राम घाट पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सरयू के तट पर गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर पूजा अर्चना की तथा कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना किया। सांसद सिग्रीवाल स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर में हो रहे अखंड रामायण पाठ अनुष्ठान में भी शामिल हुए तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां उन्होंने कहा कि कोरोना से मुक्ति व विश्व शांति में संतों के आशीर्वाद की महती भूमिका है। मौके पर अनेक पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा