बिहार में बढ़ते अपराध के विरुद्ध भाकपा माले ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा, दिया धरना
अमनौर(सारण)। प्रखंड के धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव में भाकपा माले ने सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना देकर विरोध दिवस मनाया। सभी कम्युनिस्टों के हाथों में सरकार के विरुद्ध लिखा श्लोगन तख्ती लिए हुए थे। इस दौरान कम्युनिस्टों ने बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। रूपंचक जनसंहार के साजिसकर्ता जदयू विधायक को गिरफ्तार करो, जदयू भाजपा शर्म करो, अपराधियो का संरक्षण देने बन्द करो आदि नारे लगा रहे थे। धरना का भाकपा माले के सचिव जनार्धन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी पूर्ण रूप से संरक्षित है, दिन दहाड़े लूट हत्या बलात्कार चरम पर है, अपराधियो को सरकार संरक्षण दे रही है।जिसका जीत जागता उदाहरण है रूपंचक के जनसंहार, जदयू विधायक द्वारा एक ही परिवार में कई लोगो की हत्या हो जाती है। आरोपित जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय खुले घूम रहे है। जिससे जाहिर हो रहा है कि जदयू भाजपा की सरकार के नाम पर अपराधियो का राज चल रहा है और सरकार उन्हें संरक्षण दे रखी है। इसे बिहार की जनता अब बर्दास्त नही करेगी।उन्होंने कहा कि जदयू विधायक को गिरफ्तार कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया। माले नेता बीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में बहार नही अपराधियो का भरमार है। गरीब असहायों की हत्या की जा रही है लूटी जा रही है। लेकिन नीतीश सरकार चुपी साधे हुए है। उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देने की मांग किया। उक्त मौके पर शौखी मांझी, नयना कुँअर, मीना देवी, जीवनन्दन राय, इमामुदिन अंसारी, अमर राय, शिव शंकर राय, समेत दर्जनों भाकपा माले के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन