खैरा के उर्दू विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर से सम्मानित कर मजदूरों को दी गई विदाई
नगरा (सारण)- खैरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय क्वारंटाइन सेन्टर से मजदूरों को गमछा से सम्मानित कर विदाई किया गया। 14 दिनों का एकान्तवास पूरा कर घर लौट रहे मजदूरों में ख़ुशी की लहर थी। बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराएं गए डिग्निटी किट एवं अपने साजो-सामान के साथ मजदूर अपने-अपने घर लौट गए। पूर्व मुखिया एवं भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा प्रदेश मंत्री शत्रुघ्न भक्त लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए बेहतर भविष्य की कामना की। वही जेडीयू मीडिया सेल के मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी सोनू आलम ने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा कोरोना से लड़ाई में क्वारंटीन हुए लोगों की खाने-पीने और पहनने-ओढ़ने की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। कैंप से निकलने के बाद मजदूरों के खाते में ट्रेन के किराये के साथ 500 रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वार्ड सदस्य उत्तिम चौरसिया,रुस्तम अली,राजेश राम,पप्पू कुमार, मो.शहनाज,मुनमुन कुमार,शिक्षक मो.जिलानी,शैलेश सिंह एवं विधालय प्रधानाध्यापक नसीरुद्दीन अंसारी मौजूद थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा