संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के बतरौली निवासी धर्मनाथ पंडित का पुत्र अवधेश पंडित बिगत छह दिनों से लापता है। वह गत 14 जून को ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वह ससुराल में ही रुक गया होगा। लेकिन दूसरे दिन भी वापस नहीं लौटने पर परिजनो को चिंता हुई। जिसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक ससुराल गया ही नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी युवक के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए युवक के विषय में पता लगाने की पुलिस से गुहार लगाई है। इधर, पुलिस गुमशुदा युवक की तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन