पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोविड 19 की लहर काफी हद तक कम हो गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में एक-एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इधर कोविड टीकाकरण के साथ आगामी 27 जून से पल्स पोलियो अभियान की भी शुरुआत होनी है। इसको लेकर चिकित्सक, टीकाकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी अभी से तैयारी में जुट गए है।पल्स पोलियो अभियान को लेकर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डा.अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डब्लू एच ओ माॅनिटर अमित कुमार सिंह,यूनिसेफ बीएमसी कुमुद रंजन, बीसीएम लव कुश कुमार मौजूद रहे। जिसमें आगामी 27 तारीख से होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर की विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई। इस अभियान में संबंधित कुरियर,आशा कर्मी आदि को अभियान के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि इस बार कई महीनों के बाद पल्स पोलियों अभियान शुरू किये जाने से न्यू बर्न नवजात शिशु काफी संख्या में मिलेंगे जो हर हाल में दो बूंद जिदगी के इस अभियान से वंचित न रह सके, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। डब्लूएचओ माॅनिटर अमित कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून से 01 जुलाई तक जीरो माह से 5 वर्ष तक के 25 हजार बच्चों को डोर टू डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें बी टीम द्वारा 3 जुलाई को पोलियो की खुराक दी जाएगी।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश