अंधविश्वास: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को सच मानकर कोरोना माई की पूजा कर रही है महिलाएं
बनियापुर(सारण)।सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को आधार मानकर सोमवार को प्रखण्ड के कई इलाकों में महिलाओं द्वारा कोरोना माई की पूजाई की गई। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि परिजनों से ऐसी जानकारी मिली है कि शुक्रवार और सोमवार को परती भूमि पर लौंग, इलाइची, लड्डू, गुड़, रोली और फूल से पूजन करने पर कोरोना माई प्रसन्न होकर महामारी जैसे प्रकोप से निजात दिलाएंगी। जिससे परिवार के सभी सदस्य स्वास्थ्य और संपन्न रहेंगे। इस तरह का संदेश महिलाओं में फैलते देर नहीं लगी और देखते ही देखते कई बेदौली,अमाव,चाँदपुर सहित कई गांवों में पूजाई का कार्य प्रारंभ हो गया। इस बीच कई लोगों ने इसे अंधविश्वास की संज्ञा देते हुए महज अफवाह करार दिया।ज्यादातर लोगों का मानना है कि जिस वैश्विक माहमारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है और अबतक प्रमाणिक तौर पर किसी भी देश द्वारा कोरोना वायरस को लेकर न तो दवा इजाद की गई और न ही बैक्सीन बनाई गई।ऐसे में इस अंधविश्वास पर ध्यान देना जान जोखिम में डालने के बराबर है।वही कुछ लोग इसे दैविक प्रकोप मानकर पूजा-पाठ से शांत करने को लेकर हामी भरते नजर आए। बहरहाल समाचार प्रेषण तक कोरोना माई की पूजा का दौर जारी था। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं होती रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा