- भयंकर बाढ़ के अंदेशा से सहमें लोग
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। गंडक नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने के बाद तरैया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। तरैया दियारा इलाका के निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। वहीं गंडक नदी के पानी के दबाव के कारण माधोपुर से टिकमपुर तक बनाये गए रिंग बांध में भलुआ भिखारी गांव के समीप लगे सुलुइस गेट के पास बांध में रिसाव शुरू हो गया है। जिस कारण बांध के पश्चिमी क्षेत्र में बसे दर्जनों गांव के लोगों को भयंकर बाढ़ की आशंका सताने लगी है। बांध में रिसाव की सूचना पर चंचलिया मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता ने इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने मुखिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं। अधिकारी रिसाव स्थल पर मिट्टी का पैकेट बनाकर रिसाव स्थल पर डाल रहे हैं तथा पानी के रिसाव और दबाव को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव कार्य में लगे हुए हैं। संभवतः अगर यह रिंग बांध टूटता है तो चंचलिया पंचायत एवं आसपास के लगभग एक दर्जन गांव बुरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ जाएंगे। साथ ही प्रखंड का कई हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब जायेगा। मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से उक्त रिंग बांध का अच्छी तरह से मरम्मत कर मजबूत बांध निर्माण कराने की मांग की है। मौके पर जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ नन्द सिंह, चंदन कुमार यादव, भीम कुमार, प्रमोद कुमार राय समेत दर्जनों ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हुए थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि