मजदूरी मांगने पर जातिवादी चिमनी संचालक ने दलित मजदूर को पीटा, हाथ-पैर रस्सी से बांध कर बनाया बंधक, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। मजदूरी मांगने पर जातिवादी चिमनी संचालक द्वारा दलित मजदूर के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर का है। दर्ज प्राथमिकि में इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा खास निवासी रामानंद राम ने बताया है कि श्रीपुर स्थित सतीश ठाकुर के ईंट भट्ठा पर बिगत चार माह से ईंट बोझाई यानी कच्चा ईंट बनाने का काम करता हूँ। जिस काम के एवज में बारह हजार रुपये प्रति महीना मजदूरी तय हुआ था। इस बीच मई महीने में मेरी पुत्री की शादी तय थी। इस वजह से मैं प्रति महिना सिर्फ पाँच सौ रुपये ही लेता था। शेष पैसे मालिक के पास ही जमा रहते थे। मगर लॉक डाउन की वजह से शादी टल गई। जिसके बाद बाल-बच्चों के भरण-पोषण के लिये अपने शेष रुपये मालिक से मांगने गये तो उन्होंने जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घुस्से से मारने लगे और मेरे दोनों हाथ रस्सी से बांधकर ऑफिस में बंद कर दिए। जहाँ से किसी तरह से भागकर जान बचाई। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मजदूरी दिलाने की मांग की है। इधर एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकि दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा