राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर (वैशाली)। जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमण पासवान ने जन्दाहा प्रखंड स्थित हीरपुर गांव में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए लोजपा के सांसद चिराग पासवान के आरक्षण विरोधी बयान पर कहा कि जो खुद आरक्षण सीट से जीतकर सांसद बने है वह आरक्षण के विरोध में बात न करें। आरक्षण देश के नागरिकों को संविधान ने दिया है। जिनका पूरा खानदान आरक्षण के बल पर सांसद, विधायक, मंत्री बना हो वह दूसरों को नसीहत न दें। वहीं चिराग पासवान को चैलेंज करते हुए कहा कि पहले वह जमुई सीट से इस्तीफा दें और फिर किसी जेनरल सीट से चुनाव जीत कर बताएं तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलित- महादलित बनाए जाने के बयान पर भी रामनाथ रमण पासवान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के दलितों को जो सम्मान दिया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। दलित-महादलित करने पर कहा कि यह तो सम्मान दिलाने के लिए किया मगर चिराग पासवान खुद दलितों के नेता होने के बावजूद अपने खानदान के अलावे किसी दलित के बेटे को टिकट नहीं दिया।बिहार के पंचायतों में दलित-महादलित के लोग प्रतिनिधित्व कर रहे हैं यह नीतीश कुमार की देन है। वहीं चिराग और पशुपति पारस के बीच चल रहे टीका टिप्पणी पर बात करते हुए कहा कि जो लोग पशुपति कुमार पारस को विभीषण कह रहे हैं तो वह खुद रावण हैं। वैसे इस सवाल पर ज्यादा बात करने से परहेज किया और कहा कि यह उनका पारिवारिक विवाद है। वहीं कोरोना के टीकाकरण पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण जरूर कराएं और अफवाह पर ध्यान न दें। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें और कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सरकार की हर कदम पर मदद करें।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन