राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। आज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा वर्चुअल संवाद रखा गया जिस का संचालन जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा जी ने किया जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी थे वर्चुअल संवाद के द्वारा सभी कार्यकतार्ओं सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं लोकसभा प्रभारी को कोरोना महामारी के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एवं मास्क और सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए कहा गया उन्होंने यह भी बताया कि तीसरी लहर जो आने वाली है उस लहर से पहले हम लोगों को सतर्कता व गंभीरता से महामारी का डटकर मुकाबला करना होगा हम लोगों को यह नहीं सोचना है कि कोरोना अब खत्म हो गया। टीकाकरण को विशेष रुप से सभी को लगाने के लिए हम लोगों को प्रेरित करना पड़ेगा टीका के बारे में जो लोग भ्रम में हैं उसे भी समझाना पड़ेगा। इस संवाद में व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक जदयू श्री ललन सरार्फ जी, प्रदेश अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ श्री विभूति जी, सहरसा जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ श्री पवन अग्रवाल जी सहरसा जिला नगर अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ श्री चंद्र भूषण झा जूम ऐप्प के द्वारा उपस्थित थे।।
More Stories
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल
बाबा साहब के मूर्ति को तोड़ना सोची समझी साजिश, दोषियों पर हो कड़ी करवाई: राजद