अमनौर(सारण) –बीआरसी परिषर में हड़ताली शिक्षको को संबोधित करते निर्मल पांडेय ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण वेतनमान सरकार नही मान लेती है।तब तक हड़ताल जारी रहेगा।सरकार के गीदड़ भभकी व बर्खास्ती की धमकी से डरने वाले नही है।आज हाई कोर्ट भी बोल रहा कि सुशाशन की सरकार में कानून का राज बिहार में नारा बनकर रह गया है।वही बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र गिरी ने कहा कि शिक्षको द्वारा समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग जायज है।सरकार को शिक्षको की मांगों को अभिलम्ब मान लेनी चाहिए।सरकार के डरावनें आदेश से घबराने की जरूरत नही है।आपलोगों की एकता को तोड़ने की कोशिश करेगी।हम अपनी चटटानी एकता को बरकरार रखेंगे।हमलोगों का संघ का पूर्ण समर्थन है।धरना स्थल पर महासचिव शम्भूनाथ प्रसाद ने कहा कि सरकार शिक्षक पर कितना भी दमनकारी नीति अपनाये जब तक उन्हें वेतनमान नही मिल जाता है।उनका हड़ताल जारी रहेगा।हड़ताल से स्कूल का पठन,पाठन बंद हो गया है।धरना का अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार ने किया।मंच का संचालन अजित पांडेय ने किया।उक्त अवसर पर तेजनारायण सिंह,नीरज शर्मा,प्रभात सिंह,चमन तिवारी,अजय सिंह चौहान,नरेंद्र शर्मा,अनिल कुमार सिंह,नवीन पूरी,ओमप्रकाश पांडेय,धीरेन्द्र सिंह,मनोरंजन सिंह,निर्मला कुमारी,कृष्णकांत पांडेय,सुजीत गुप्ता,अरुण ओझा,पुष्पा कुमारी,सुबोध मंडल,ददन कुमार,अंजू कुमारी,नाजिर अहमद,खुर्शीद अंसारी,ललन साह, संजय सिंह, रविन्द्र राय, मृत्युंजय सिंह,संतोष रजक,संतोष सिंह,पंचानंद सिंह,नौसाद आलम,सतीश कुमार राम समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी