कोरोना कहर: बिहार में कोरोना के 177 नये मरीज मिले, 4273 पहुंची संक्रमितों की संख्या
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 को प्रभावी तरीके से रोकथाम को लेकर सरकार ने कई कदम उठाये है। लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है। बुधवार को देर शाम तक राज्य में कोरोना के 177 नए मामले मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4273 हो गयी है। हालांकि अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1803 पहुंच चुकी है। जबकि इस बीच जमुई में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वह पहले से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।. इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। यानि राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2445 है। इसके एक दिन पहले मंगलवार को भी सीतामढ़ी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरने वाले 25 मरीजों में खगड़िया में तीन, बेगूसराय, भोजपुर पटना, वैशाली, सीवान एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, जमुई एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल है। बिहार में अबतक 81 हजार 413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1803 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि 3 मई के बाद बिहार आने वाले लोगों में से करीब 3000 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि बिहार में रिकवरी रेट भी बेहतर है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल