पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के पूरब टोला गांव अवस्थित घोघोड़ी नदी घाट पर गंगा मंदिर में गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा पूर्वक मनाया। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं का आवागमन कम देखा गया।हालांकि कोविड-19 के कारण धार्मिक स्थलों और सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इसका कम असर देखा गया। जहां श्रद्धालुओं ने घोघाड़ी नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था पूर्वक स्नान किया। विधि विधान से पूजा-अर्चना कर दान पुण्य किया।भगवान की आरती उतारकर सुख समृद्धि एवं मोक्ष की कामना की। बच्चों के भी मुंडन संस्कार कराए गए। पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार की शाम आचार्य सत्यनारायण दास और लक्ष्मण दास की अगुवाई में पूजा-अर्चना और गंगा आरती की गई। मौके पर प्रयागराज भारती, राजेश सिंह ,राष्ट्रीय बजरंग दल के ज़िला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,जैथर् पन्चायत के मुखिया प्रत्याशी संजय राय ,अमित सिंह,नंदन बाबा,बिट्टू सिंह, रंजन सिंह तथा सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा