राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष धड़-पकड़ अभियान में एकमा थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है। सहायक पुलिस अवर निरीक्षक तरूण कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से अपहृत महिला को बरामद करने के साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर से अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी राजा सोनी उर्फ राजा बाबू सोनी का प्रेम प्रसंग अपहृत महिला से चल रहा है। मौका पाकर राजा सोनी ने महिला का अपहरण शादी करने की नीयत से कर लिया था। पुलिस ने आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल दिया। जबकि डॉक्टरी जांच हेतु महिला को सदर अस्पताल भेजा गया।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन