जल चालू नहीं हुए कि नल हो गया गायब, संवेदक ने दी नगर प्रशासन व पुलिस को सूचना
राणा परमार अखिलेश छपरा (सारण)
दिघवारा (सारण)- ज़िला के नगर पंचायत दिघवारा में जल नल योजना का नल रातों रात गायब हो गये उक्त जानकारी दिघवारा वासी मणि कुमार सिंह ने दी। उन्होने ने बताया कि जल का नल योजना चालू करने के लिए नल लगे थे। अभी जलपूर्ति चालू ही नहीं हुई कि नल गायब हो गया यह वाकया गुरुवार की रात्रि की है,वार्ड नम्बर 13,14,व15 के लगभग सभी नल अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिया गया,इसकी सूचना नगर प्रशासन दिघवारा नल जल का नल चालू भी नहीं हुआ और नल गायब हो गया यह वाकया आज रात्रि का है जिसमें वार्ड नॉन्बर 13,14,व15 का लगभग सभी नल चोरों द्वारा गायब कर दिया गया इस सम्बंध में संवेदक ने नगर प्रशासन व दिघवारा पुलिस को सूचना दी है । थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के अनुसार अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की गई है और शीघ्र ही चोर पुलिस हिरासत में होंगे ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी