भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने रंधीर सिंह
मढ़ौरा (सारण)। भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद पर रंधीर सिंह राणा एवं सारण जिला के आईटीसेल के प्रभारी के पद पर सत्येन्द्र कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है। इस संबंध में संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मढ़ौरा प्रखंड के यादोराहिमपुर निवासी रंधीर सिंह राणा को भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर रंधीर सिंह राणा को मनोनीत किया गया है और मढ़ौरा प्रखंड के रहिमपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार सिंह को सारण आईटीसेल के प्रभारी पद मनोनीत किया गया है| जिससे लोगों में हर्ष है |लोगों ने उम्मीद जताई कि रंधीर सिंह राणा एवं सत्येन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी|


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन