केंद्रीय गृह मंत्री के वर्चुअल जनसंवाद रैली को ले भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
बनियापुर (सारण)। रविवार को आयोजित होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल जनसंवाद रैली को जन-जन तक पहुँचाने के लिये प्रखण्ड मुख्यालय के समीप भाजपा नेता आनंद शंकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।जिसमें रैली की सफलता को लेकर एक-एक बिन्दु पर गहनता पूर्वक समीक्षा की गई। इस दौरान भाजपा नेता ने बताया कि शनिवार को विधानसभा अंतर्गत दो दर्जन से अधिक गांवो का भ्रमण कर वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिये अपने स्तर से स्मार्ट टीवी,प्रोजेक्टर एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है।वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की गई।भाजपा नेता आनंद शंकर ने बताया की गृह मंत्री द्वारा इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर लोगों से संवाद स्थापित कर पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।इधर वर्चुअल रैली को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित दिख रहे है।मौके पर ई. विकास सिंह,नवनीत मिश्रा, उदय शंकर सिंह,ब्रजेश यादव आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी