नीतीश सरकार प्रवासी लोगों के मुद्दे पर फेल: विधायक केदारनाथ सिंह
पंकज कुमार सिंह। मशरक
मशरक (सारण)। कोरोना संकट में बिहार की जनता एवं श्रमवीरों को उनके हाल पर छोड़ राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है। राज्य सरकार के अधिकारी रोज नए नए फरमान जारी कर अपने ही घर लौटे प्रवासी श्रमिको पर भूख एवं रोजगार के लिए उन्माद फैलाने की शंका जाहिर कर रही है। इससे मजदूर एवं गरीब विरोधी सरकार की मंशा दिखती है। उक्त बातें बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने अपने मशरक अवस्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। विधायक ने कहा इस संदर्भ में सरकार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों में सरकार पूरी तरह घिर गई है। जब पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहे श्रमिको के साथ खड़ा है वैसे में बिहार के श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार नौजवान एवं नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर नीतीश सरकार की नीयत एवं नीति स्पष्ट नही है। बिहार के एडीजी विधिव्यवस्था द्वारा श्रमिको को रोजगार के लिए उग्र होने की आशंका को लेकर जारी किया गया पत्र हास्यास्पद है। एक तरफ सभी प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा करना और दूसरी तरफ ऐसे विभगीय पत्र का निर्गत होना नीतीश कुमार के कथनी और करनी को उजागर करता है। राजद अपने नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार के इस बदनीयत को जन जन तक पहुँचाकर दम लेगी । मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र राय, पुर्व मुखिया बच्चा लाल साह, मनोज सिंह सहित अन्य थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन