कोरोनटाइन सेन्टर पर जांच के बाद 33 प्रवासियों का सम्मान पूर्वक हुआ विदाई
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। मशरक के कवलपुरा पंचायत में खुले क्वारेंन्टाइन सेंटर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पर रह रहे 33 प्रवासियों को चौदह दिनों तक रहने के बाद मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच कर सम्मान समारोह आयोजित कर घर जाने दिया गया। सम्मान समारोह में कवलपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह ने सभी प्रवासियो सहित सेंटर पर काम कर रहे शिक्षक जितेन्द्र सिंह ,रामेश्वर पाण्डेय, शम्भू राम, आदेशपाल किशोरी लाल राम, रसोइया रानी देवी, मानती देवी रीता देवी, लिलावती देवी और मेडिकल टीम में डाक्टर आसिफ एकबाल, संजीव कुमार सिंह प्रमेन्द्र कुशवाहा को भी गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आप चौदह दिनों तक यहां रहें इसके बाद घर जाने पर विशेष ध्यान देना है वहां पर कुछ दिनों तक विशेष ध्यान देना है। साथ ही हम सभी को घरों से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलना है और भीड़ भाड़ में सावधानी पूर्वक रहकर ही अपना कार्य करना है।बाहर निकलने पर कुछ भी छूने के बाद सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे आप और हम स्वच्छ रहें। मौके पर संजय राय शशिकांत सिंह प्रोफेसर, मन्नू सिंह, रवि सिंह मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी