बुजुर्गों के बिना संस्कारी,शिष्टाचार और समृद्ध समाज नहीं बन सकती
- बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
भेल्दी(सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा चांदपुरा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक प्रो. ललन प्रसाद यादव के पैतृक आवास पर रविवार को मित्र मंडली की बैठक हुई। जिसमें आध्यात्मिक, सामाजिक ,शैक्षणिक व आज बदलते परिवेश पर विस्तृत चर्चा हुई। संबोधित करते हुए प्रो. ललन प्रसाद यादव ने कहा कि आज के समय में बुजुर्ग रिटायरमेंट के बाद अपने घर तक ही सीमित रहते हैं। परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए। बुजुर्गों को समाज में हो रही गलतियों, दुराचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार के बारे में घर, परिवार और गांव समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्हाेंने कहा कि छोटे बच्चे अपने माता-पिता से ज्यादा अपने दादा-दादी के पास समय व्यतीत करते हैं। यदि बुजुर्ग अपने नाती पोते को बचपन से ही चारित्रिक, नैतिक शिक्षा दे तो समाज से चोरी ,व्यभिचार, दुराचार पर रोक लगाई जा सकती है। इस दौरान सरोज कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, सफी अहमद, अशोक कुमार सिंह,गोपाल प्रसाद सिंह, मो हनीफ अंसारी,अशरफी राय मो इशा अंसारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी