दिनचर्या में बदलाव के कारण बुजूर्ग, युवा व बच्चें गंभीर बीमारी एवं सर्वाईकल दर्द से हो रहे है पीड़ित
बनियापुर(सारण)। विगत ढाई महीने से पूरे देश मे लॉक डाउन की स्थिति कायम है। ऐसे में सामान्य दिनों की तुलना में लोगो की दिनचर्या में काफी बदलाव हुआ है। इन बदलावों के कारण कई तरह की बीमारियां भी सामने आई हैं। इनमें दर्द की बीमारियां प्रमुख है। जिससे बुजुर्ग से लेकर युवावर्ग और बच्चे तक पीड़ित हैं। उक्त बातें बॉलीबुड के स्पोट्स फिजियो और राज्य के जानेमाने हड्डी-नस रोग विशेषज्ञ व साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर, पटना के वरीय डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने बनियापुर में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि लॉक डाउन के कारण रहन सहन में आये बदलावों के कारण गर्दन एवं कमर दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी है। गर्दन एवं कमर दर्द के सामान्य मरीज घरेलू व्यायाम से राहत पा सकते हैं। परंतु जटिल स्थिति में उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है। लॉक डाउन में लोगो के लगातार मोबाईल प्रयोग, डिजिटल कांफे्रस, ऑनलाइन मिटिंग से पोस्चर में गड़बड़ी आई है। यह सर्वाईकल (गर्दन तथा कमर दर्द) की समस्या है। इस तरह के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्पाइन अडजस्टमेंट के साथ शॉकनेस से नशों में दबाव को बिना ऑपरेशन खोला जा सकता है। अब तक एक सौ से अधिक मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं। डॉ. राजीव ने बताया कि मानव सेवा ही हमारा धर्म है। इसलिए विपदा के इस घड़ी में संस्थान दर्द से पीड़ितों की सेवा में जूटा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को मुफ्त परामर्श भी दिये जा रहे हैं। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को जरूरी दवा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। कारोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईलाज की व्यवस्था की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा