सारण में भूमि विवाद में हुई फायरिंग, दो जख्मी, सदर अस्पताल रेफर, मांझी पुलिस तहकीकात में जुटी
छपरा/मांझी (सारण)। एकमा पुलिस सर्किल के मांझी थाना इलाके के महम्मदपुर मठिया गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बीच हिंसक वारदात हो गयी। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दिया। जिसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। वारदात के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को मांझी पीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा को लेकर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि उपचार के दौरान एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं वारदात के बाद मांझी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना कर तहकीकात में जुट गई। मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया गांव निवासी योगेंद्र सिंह व जय राम यादव के परिवारों के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। जिसमें दाखिल खारिज का मुकदमा चल रहा है। घायलों के परिजनों द्वारा बताया कि तीन दिन पूर्व विवादित जमीन में लगे महुआ के पेड़ को योगेंद्र सिंह का परिवार कटवा रहा था। जिसे जयराम यादव के परिजनों ने रोक दिया था। रविवार की सुबह जब जयराम यादव और उनका भतीजा पवन यादव अपने बगीचे में बीती रात आयी आंधी-बारिश से गिरे आम को चुन रहे थे। तभी योगेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे। इसके बाद पहले पवन को गोली मार दिए। उसके बाद भतीजे को बचाने पहुंचे जयराम यादव के ऊपर भी गोली चला दिया। गोलियों की आवाज़ सुनकर जयराम यादव के परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन हथियार के आगे उनकी एक नहीं चली। जब हमलवार घटनास्थल से हटे तो घायलों को लेकर पीएचसी मांझी पहुंचे। जहां से घायलो की स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। जहां उनकी चिकित्साल जारी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। खबर प्रेषण तक मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। वहीं मांझी पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा