केन्द्रीय गृह मंत्री के वर्चुअल रैली का लाइव वीडियों देखते भाजपा कार्यकर्ता
बनियापुर(सारण)। केन्द्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित वीडियो संवाद वर्चुअल रैली का आयोजन 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के बनियापुर प्रखण्ड अन्तर्ग डी.ए.वी. पब्लिक स्कुल, पुछरी के हॉल में स्थानीय पूर्व विधायक व भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जहाँ सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित इस कार्यक्रम को सुना एवं उनके निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता अभी से ही समर्पित भाव से जुट जाने का संकल्प लिया। इधर पिरौटा शक्ति केंद्र पर भी भाजपा नेता शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होकर वर्चुअल रैली का श्रवण किये। वही मानोपाली शक्ति केंद्र पर भी भाजपा नेता आनंद शंकर के नेतृत्व में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम में सक्रियता से जुड़े रहे। इस अवसर पर बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह, क्षेत्र के प्रभारी सुदामा तिवारी, सह प्रभारी विजय कुमार पांडेय, गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव, जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य राम मनोहर सिंह लड्डु,संजय सहाय,अनिल पांडे मुन्ना सिंह,अरुण सिंह,गुड्डु राय, चन्द्रमोहन कुँवर,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,पूर्व मुखिया रण्वीर राज, डी.ए.वी. के निदेशक धनन्जय सिंह,पप्पु सिंह,राघवेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह,शैलेष सिंह, सहित मंडल कार्यसमिति के सदस्य गण एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा