कोपा में नाराज ग्रामीणों ने मास्क एवं साबुन लेने से किया बहिस्कार
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कोपा पंचायत के दो वार्डों के नाराज ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत स्तर पर बांटे जा रहे मास्क तथा साबुन लेने से बहिस्कार कर दिया।नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि एक परिवार में चार मास्क तथा एक साबुन का वितरण करना है तथा प्रति परिवार सौ रुपये खर्च करना है। कोपा पंचायत के वार्ड 10 तथा 11 में एक परिवार पर 35 रुपया भी खर्च नहीं किया जा रहा है।वितरण करने में दस रुपये वाला साबुन तथा पांंच-पांंच रुपए वाला मास्क दिया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि लॉकडाउन की अवधि में भी इस वार्ड में आज तक सैनेटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया गया।जबकि पंचम वित्त आयोग की दूसरी किस्त की राशि से यह कार्य करना था। जिले में सबसे ज्यादा राशि कोपा पंचायत को ही लगभग साढ़े सात लाख रूपये मिले है।ग्रामीण अमरेश यादव,बागेश्वरी तिवारी ,रविंदर यादव वार्ड राजकिशोर यादव वार्ड,जितेंद्र यादव,दिनबन्धु यादव कमखया यादव,मुना यादव, मैनेजर यादव,पराग यादव,महातम कुमार गोंड़,लालमोहर यादव, कामेश्वर तिवारी,धुरेन्दर कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने डीएम से इस मामले में पहल करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा