कोपा में नाराज ग्रामीणों ने मास्क एवं साबुन लेने से किया बहिस्कार
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कोपा पंचायत के दो वार्डों के नाराज ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत स्तर पर बांटे जा रहे मास्क तथा साबुन लेने से बहिस्कार कर दिया।नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि एक परिवार में चार मास्क तथा एक साबुन का वितरण करना है तथा प्रति परिवार सौ रुपये खर्च करना है। कोपा पंचायत के वार्ड 10 तथा 11 में एक परिवार पर 35 रुपया भी खर्च नहीं किया जा रहा है।वितरण करने में दस रुपये वाला साबुन तथा पांंच-पांंच रुपए वाला मास्क दिया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि लॉकडाउन की अवधि में भी इस वार्ड में आज तक सैनेटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया गया।जबकि पंचम वित्त आयोग की दूसरी किस्त की राशि से यह कार्य करना था। जिले में सबसे ज्यादा राशि कोपा पंचायत को ही लगभग साढ़े सात लाख रूपये मिले है।ग्रामीण अमरेश यादव,बागेश्वरी तिवारी ,रविंदर यादव वार्ड राजकिशोर यादव वार्ड,जितेंद्र यादव,दिनबन्धु यादव कमखया यादव,मुना यादव, मैनेजर यादव,पराग यादव,महातम कुमार गोंड़,लालमोहर यादव, कामेश्वर तिवारी,धुरेन्दर कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने डीएम से इस मामले में पहल करने की मांग की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन