शिक्षक समस्याओं को लेकर सारण एमएलसी से मिले शिक्षक प्रतिनिधि, विभागाीय अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप, कहा- दलालों का अड्डा बना शिक्षा विभाग का कार्यालय
छपरा(सारण)। शिक्षकों के समस्याओं को लेकर राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला एवं राज्य के शिक्षक प्रतिनिधि मंडल सारण स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डा. बीरेंद्र नारायण यादव से मिला। वार्ता के क्रम मे शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गये है। समय से शिक्षकों की समस्याओं का निपटारा नहीं किया जा रहा है। कार्यालय परिसर को दलालों का अड्डा बना दिया है जो गंभीर चिंता का विषय हैं। अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति विस्फोटक एवं अराजक हो जाएगी।
जिस पर एमएलसी डा.वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण के चलते शिक्षकों को समस्या का जिले के अंदर समय से निपटारा नहीं हो पा रहा है। शीघ्र ही तमाम समस्याओ की निदान की दिशा में कार्रवाई को लेकर पहल किया जाएगा। भ्रष्ट पदाधिकारियों पर लगाम लगायी जाएगी। रूप-रेखा तैयार की जाएगी। साथ ही उपस्थित प्रतिनिधियो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों की सात सूत्री मांगों के समर्थन में वेतनमान मिलने तक कदम से कदम मिलाकर तबतक चलता रहूँगा, जबतक कि सरकार वेतनमान सहित अन्य सारी सुविधाओं की घोषणा नहीं कर देती है। उन्होंने कहा कि सरकार से भी इस मुद्दे पर हमारी बातचीत हुई है। हमें विश्वास है कि समय रहते बिहार सरकार गंभीर होकर नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को दूर करेगी। वहीं जलालपुर अंचल के नियोजित शिक्षकों के चार माह के वेतन नहीं मिलने पर भी चर्चा हुई्र। शिक्षको ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा भेदभाव तरीके से वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई की जाती है। इस पर एमएलसी ने संबंधित पदाधिकारियो से बात कर समय वेतन भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं के निदान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय शिक्षक नेता उदय शंकर गुड्डू, राज्य सचिव सुनील तिवारी, संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा