अरवल। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। भाजपा नेताओं ने उनके जीवन चरित्र पर विचार प्रकट किए। बुधवार को अरवल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। भाजपा नेता भास्कर कुमार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटवाने के लिए ही उन्होंने अपने आपको बलिदान कर दिया था। वे एक विधान, एक निशान व एक प्रधान सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे। देश उनके बताए गए सिद्धांत पर चल कर ही पूरे दुनिया में अपना विजय का परचम लहरा सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल