अरवल। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा ग्राम अमरा बूथ संख्या 73पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अमरा पंचायत के बूथ संख्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी का तैलीय चित्र पर पुष्पा से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमरा के ग्राम वासियों के साथ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाकर जनता के बीच नया संदेश दिया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजनीतिक जीवन पर विश्लेषण करते हुए दीपक शर्मा ने बताया कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आजम) अर्थात् प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय से बलिदान दे दिए उन्हीं का बलिदान के कारण आज 370 धारा माननीय नरेंद्र मोदी जी के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हटाया गया ।इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी, अमरजीत कुमार,जितेंद्र कुमार चौबे, भरत यादव,जय प्रकाश कुमार,नवल चौधरी, यादि लोग उपस्थित थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग