करपी: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में गोताखोर को सरकारी बहाल करने की मांग किया हैे धरनई सुरजमल विगहा निवासी धनजंय कुमार चौधरी ने बताया कि बरसात के दिनों में प्रखंड कार्यालय की ओर से सूची वद्व गोताखोर को तैयार किया गया हैे धरनई में 9 गोताखोर को सूची प्रखंड कार्यालय को दिया गया हैे लेकिन सरकार की ओर से गोताखोर को सिर्फ काम के दिन ही मजदूरी दी जाती हैे धरनई पुनपुन नदी में बड़ी पुल बनने के बाद नाविक एवं गोताखोरों के परिवार के समक्ष आर्थिक रूप से तंगी आ गई हैेजिसके कारण गोताखोरों के बिच भूखमरी की नौबत उत्पन्न हो गया है ेयुवा नेता दुधेश्वर कुमार ने जिला प्रशासन से सरकारी स्तर पर बहाल करने को मांग की है.


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग