करपी: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय पंचायत निवासी संतोष राजवंशी के पुत्र 14 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गईे मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार खेत घुमने के लिए निकले थे खेत से घर लौटने के दौरान बिजली के चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उक्त बालक की मौत हो गई ेबसपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि इस घटना की जितना भी निंदा किया जाए वह कम ही होगा 2 दिन पहले वंशी प्रखंड के सेनारी गांव निवासी विकास कुमार की मौत बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से हो गई थी ेबुधवार को रामपुर चाय निवासी 14 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत बिजली के चपेट में आने से हो गई ेपरिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ हैेघटना के संबंध में शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने जानकारी दी कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है.


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग