करपी: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय पंचायत निवासी संतोष राजवंशी के पुत्र 14 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गईे मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार खेत घुमने के लिए निकले थे खेत से घर लौटने के दौरान बिजली के चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उक्त बालक की मौत हो गई ेबसपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि इस घटना की जितना भी निंदा किया जाए वह कम ही होगा 2 दिन पहले वंशी प्रखंड के सेनारी गांव निवासी विकास कुमार की मौत बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से हो गई थी ेबुधवार को रामपुर चाय निवासी 14 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत बिजली के चपेट में आने से हो गई ेपरिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ हैेघटना के संबंध में शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने जानकारी दी कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है.


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल