- 4 जुलाई को किसानों के लिए जदयू का विशाल वर्चुअल सम्मेलन
पटना। जदयू मुख्यालय स्थित कपूर्री सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में आयोजित बैठक में आज निर्णय लिया गया कि रविवार, 4 जुलाई 2021 को ह्यटिकाऊ खेती, खुशहाल किसानह्ण विषय पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जदयू किसान प्रकोष्ठ समेत पार्टी के 1000 पदाधिकारी जूम ऐप के माध्यम से शामिल होंगे, साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन से लाइव जुड़ेंगे। इस बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोज कुमार तथा किसान प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एवं दक्षिण बिहार अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू अपने विचार और संस्कार में बाकी पार्टियों से अलग है। इसकी झलक न केवल हमारे नेता नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन और व्यवहार में देखी जा सकती है, बल्कि उसका विस्तार पार्टी के कार्यक्रमों में भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह का आयोजन आमतौर पर नहीं देखा जाता। निश्चित रूप से जदयू ने अपने कार्यक्रमों से एक बड़ी लकीर खींचने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को वर्तमान चुनौतियों के बीच अधिक समर्थ और खुशहाल बनाना तथा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। ध्यातव्य है कि जदयू ने 20 जून को कोरोना को लेकर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया था जिसे लगभग एक लाख तीस हजार लोगों ने लाइव देखा था। इसके साथ ही 27 जून को महिला उद्यमी विषय पर भी वर्चुअल सम्मेलन की घोषणा हो चुकी है। उसी कड़ी में 4 जुलाई को किसानो के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग