अरवल। जिला लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि लोजपा के संस्थापक सह भारत सरकार के दिवंगत केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंति के अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में आगामी 05 जुलाई से हाजीपुर से प्रारंभ होनी वाली आशीर्वाद यात्रा अरवल जिला में ऐतिहासिक होगी।जिलाध्यक्ष रंजन ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार अरवल जिला में बनाये जायेंगे। अरवल जिला को लोजपा के पोस्टर, बैनर, झंडा से पाट दिया जायेगा , अभी से ही अरवल जिला लोजपा के सभी कार्यकर्ता आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी में लग जाय।सांसद चिराग पासवान के स्वागत में बैंड बाजा के साथ साथ दर्जनों घोड़े एवं सैकड़ो गाड़ियों के साथ हजारों लोजपा कार्यकतार्ओं के साथ साथ आम जनमानस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।बिहार लोजपा के वरिष्ठ नेता सह कुर्था विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भुनेश्वर पाठक ने कहा कि सांसद पशुपति कुमार पारस के द्वारा असंवैधानिक एवं गैरकानूनी तरीके से पार्टी पर कब्जा करने के लिए कुकृत्य से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा कार्यकतार्ओं के साथ साथ आम लोगो मे आस्था , विश्वास एवं जनाधार बढ़ा है। अरवल जिला में सांसद चिराग पासवान के स्वागत करने के लिए हम सभी लोजपा कार्यकर्ता अभी से ही तैयार है कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग