दुर्गवती /भभुआ (कैमूर): पूर्व जिलाकल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था और जिला कल्याण पदाधिकारी का कुर्सी खाली पड़ा था। जिसको देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा कटिहार जिला के कल्याण पदाधिकारी को कैमूर जिला में रवि कुमार सिन्हा के जगह पर पद ग्रहण कराया गया जहां कल्याण विभाग के कार्यालय भभुआ में बिकास मित्र संघ जिला इकाई कैमूर के द्वारा नवनियुक्त जिला कल्याण पदाधिकारी ललन ऋषि को संविधान निमार्ता डा0 भीम राव अम्बेडकर साहब ,दशरथ माझीं,तथागत गौतम बुद्ध एवं संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के चैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महापुरुषों की फोटो एवं बुके देकर एवं माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। जिला कल्याण पदाधिकारी ने विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति से संबंधित सभी योजनाओं को बिकास मित्र के द्वारा निचले पैदान तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है जिला कल्याण पदाधिकारी के स्वागत समारोह में उपस्थित ब्रजेश कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सह प्रधान सहायक संतोष कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मुख्यालय कैमूर संजय कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी कुदरा धर्मेन्द्र कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी नुआव अशोक कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी भभुआ दीपक कुमार कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार पासवान नजीर बाबू जिला कल्याण कैमूर ददन गौड़ सुबाष राम रवि कुमार अनीश कुमार अभिराज कुमार विकास कुमार तिवारी अभयानन्द द्विवेदी उमाशंकर सिंह सरोज कुमार और जिला के विकास मित्रों में जय शंकर राम,जिला समन्वयक (बिकास मित्र)कैमूर,रमाकांत राम, जिला अध्यक्ष बिकास मित्र संघ कैमूर, सरोज कुमार,सुनिल कु सुमन, संतोष कुमार,योगेन्द्र कुमार,उपेंद्र कुमार, सुनिल कुमार,अनिल कुमार, अनिष अबिराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल