अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ सारण बिहार के तत्वधान में जलालपुर प्रखंड के ग्राम चतरा गांव में गोंडवाना साम्राज्य के शासक वीरांगना रानी दुर्गावती के 458 सहादत दिवस कोविड-19 का पालन करते हुए सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया गया। अध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड़ ने महारानी दुर्गावती के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य और साहस की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती की वीर गाथा को बताया कि चंडेलों की बेटी थी गोंडवाना की रानी चंडी थी रणचंडी थी वह दुर्गावती भवानी थी।
वहीं एवन कोचिंग क्लासेस के संचालक सोनू कुमार गोंड ने रानी दुर्गावती के शौर्यगाथाओं को विस्तार रूप से बताया। अध्यक्ष वीरप्रकाश गोंड एवं सारण जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने पेड़ लगाकर शहादत दिवस पर प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया उपस्थित सचिव विनोद कुमार गोंड, निरंजन कुमार गोंड चतरा, विनोद कुमार गोंड चतरा, शंकर कुमार गोंड, राजबल्लभ गोंड, संतोष गोंड, राजकिशोर गोंड, बुधराम गोंड ,आनंद गोंड़, सुशील कुमार गोंड, सोनू गोंड, जोगिंदर गोंड, शैलेश गोंड, अर्जुन गोंड ,जयप्रकाश गोंड, रूपनारायण गोंड, विशाल गोंड, पिंटू गोंड, मिंटू गोंड, तारा बाबू गोंड,रविकांत गोंड ,नीरज गोंड, राजीव कु, सोनी गोंड, विमलेश गोंड, सूरज कु,अभिमन्यु गोंड, के साथ अन्य गणमान्यव्यक्ति उपस्थित हुऐ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी