देश की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास एंव भरोसा करती है: सीग्रीवाल
बनियापुर(सारण)। पीएम नरेन्द्र मोदी का दृढ़ संकल्प है की जो कहते है, सो करते है। जिसकी बदैलत आज देश की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास एंव भरोसा करती है। उक्त बाते महराजगंज के भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड मुख्यालय मे प्रेस वर्ता के दैरान कही। उन्होंने कहा की लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिनके अहवान का देश की जनता अक्षरशः अनुपालन करती है। वर्ष 2015 मे पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक लाख पच्चीस हजार कड़ोर रूपये की पैकेज की घोषणा की थी, जो आज पुर्ण रूपेण धरातल पर उतर बिहार के सवार्गीण क्षेत्र मे विकाश का परचम लहरा रही है। जिसका लाभ बिहार के हर तबके के लोगो को मिल रहा है। देश को स्वालम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के उदेश्य से वैश्विक महामारी एंव लाॅक डाउन मँ भी पीएम मोदी ने बीस लाख करोड़ रूपये पैकेज की घोषणा की है। जिसका लाभ फुटपाथी व्यवसायी से लेकर बड़े उद्योगपतियो को मिलेगा। वैश्विक महामारी कोरोना में पीएम मोदी ने जो कार्य किया, उसका अनुकरण आज विश्व के कई देश कर रहे है। जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी। पीएम का अह्वान लोकल को भोकल एंव भोकल को ग्लोबल बनाने में सांसद ने आम लोगो से सहयोग की अपील की। सांसद ने विपक्षी दलो पर चुटकी लेते हुए कहा की जब जनता ने मौका दिया तो काम नही किये और आज थाली बजा छाती पीट रहे। बिहार की जानता किसी भी झांसे मे आने वाली नही है और विपक्षी दलो का हश्र विगत वर्ष समपन्न लोकसभा चुनाव से भी बदतर होगा। गृह मंत्री अमित शाह का संपन्न र्वचुअल जन संवाद रैली ऐतिहासिक रहा जो बिहार के दशा एवं दिशा को एक नया अयाम देगा। केवल महराजगंज संसदीय क्षेत्र मे एक हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र एंव शक्ति केन्द्र पर लाखों लोगों ने अपने साधन से वर्चुअल रैली मे शामिल हुए एवं अमित शाह के संवाद से काफी प्रभावित दिखे। पत्रकार वार्ता के मौके पर वृजमोहन सिंह, शशिभूषण सिंह, व्रजेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, राममोहन रस्तोगी एंव मुखिया नागेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा