सड़क दुघर्टना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी का अधिकारी घायल
मशरक(सारण)। मशरक-राजापट्टी-महम्मदपुर हाइवे सड़क पर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बीच सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उसी गांव के दो युवक अजय कुमार और विकास कुमार ने मशरक पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां घायल की पहचान सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार गोस्वामी के रूप में हुई। वे आरा जिला के बनिया गांव निवासी मनोज कुमार गोस्वामी के पुत्र हैं। मामले में घायल अधिकारी ने बताया कि वे कंपनी के काम से राजापट्टी गये थे। वही से वापस आने के दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक से बचने की कोशिश कर रहे थे कि सड़क पर बने गड्ढे में गिर गये और घायल हो गए। पीएचसी में इलाज के दौरान कंपनी के और कर्मचारी पहुंचे और इलाज के लिए लाये युवकों को विशेष धन्यवाद बोला।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी