एकमा प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव व महासचिव दीपक प्रसाद हुए मनोनीत
- राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
छपरा/एकमा (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने एकमा प्रखंड के वंशी छपरा गांव निवासी वकील यादव को एकमा प्रखंड राजद का अध्यक्ष व तिलकार गांव निवासी दीपक प्रसाद को प्रखंड महासचिव पद पर मनोनीत किया है। राजद जिलाध्यक्ष श्री राय ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से दोनों पदाधिकारियों का मनोनयन पत्र भी जारी कर दिया है। उधर जिलाध्यक्ष सुनील राय द्वारा एकमा प्रखंड राजद अध्यक्ष पद पर वकील यादव व महासचिव पद पर दीपक प्रसाद के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक जितेंद्र राय, एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता श्रीकांत यादव, प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, सुचित यादव, संतोष सिंह, मोहम्मद साबिर, रितेश पटेल, रवि कुमार महतो, उमाकांत यादव, अमित चौधरी, रत्नेश सिंह, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, मनेजर सिंह, विकास प्रसाद, पिंटू सिंह, स्वामी नाथ यादव, अन्नू बाबा, अनिल यादव आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन से एकमा विधान सभा क्षेत्र में राजद का जनाधार बढ़ेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी