माँझी पूर्वी पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र हुई गोद भराई की रश्म
मांझी (सारण)। मांझी पूर्वी पंचायत के चैनपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 80 पर गोद भराई की रश्म हुई। सेविका वीणा देवी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पोषक क्षेत्र की सौम्या सिह की गोद भराई की रश्म पूरी की गई। इस दौरान सौम्या सिंह को राशन, दाल फल आदि पौष्टिक सामग्री भेंट की गई। वहीं भोजन व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई। सेविका वीणा देवी ने बताया कि बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश प्राप्त है कि पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं की गोद भराई की रस्म समारोह पूर्वक पूरी की जाय। साथ हीं जच्चा व बच्चा के स्वास्थ्य की देख भाल का ख्याल रखा जाय। मौके पर सहायिका समेत पोषक क्षेत्र की कई महिलाएं मौजूद थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी