एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने दूसरे दिन पानापुर, तरैया, मशरक व इसुआपुर का दौड़ा कर, वार्ड सदस्य एवं विकास मित्रों को किया सम्मानित
छपरा (सारण)। सारण में रिक्त होने वाले विधान पार्षद यानी एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अनलॉड 01 शुरू होते ही चुनावी पारा बढ़ने लगा है। सोमवार को एमएलसी का भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने दूसरे दिन जिले के पानापुर, तरैया, मशरक एवं इसुआपुर के विभिन्न पंचायतों का दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों यथा वार्ड सदस्यों को कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मानित किया। साथ हीं संबंधित पंचायतों के विकास मित्रों को भी सम्मानित किया। इस दौरान एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि गांव कि रक्षा एवं देख-रेख के लिए वार्ड सदस्य अहम भूमिका निभाते है। कोरोना लॉकडाउन में वार्ड सदस्य योद्धा के रूप में कार्य किय है। जो प्रशंसनीय है। वार्ड सदस्य गांव के लोगों के साथ वार्ड सदस्य का रिश्ता परिवार की तरह होता है। ऐसे मेंं वार्ड सदस्यों को सम्मानित करना गौरव की बात होती है। लेकिन भौतिकवादी एवं अवसरवादी राजनीति ने वार्ड सदस्यों की भूमिका को नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों से अपील किया कि आगामी विधान पार्षद के चुनाव में उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले के पक्ष में मतदान करें। ताकि सदन में जाकर उनके सम्मान के लिए आवाज बुलंद कर सके। वहीं एमएलसी के भावी प्रत्याशी ने पंचायतों के विकास मित्रों को भी सम्मानित किया। कहा कि सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे योजनाओं को जरूरतमंदों के बीच प्रचारित करने एवं उसका लाभ मुहैया कराने में अहम रोल होता है। जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। इस मौके पर दर्जनों वार्ड सदस्य, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं विकास मित्र उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी