कम्प्यूटर ऑपरेटर के परिवार को प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने की आर्थिक सहायता
दरियापुर(सारण)। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार का कैंसर बीमारी से पीड़ित होने पर ईलाज के दौरान गत 26 मई 2020 को मृत्यू हो गई। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृत कंप्यूटर ऑपरेटर के परिजनों को आर्थिक मदद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत कंप्यूटर ऑपरेटर परसा प्रखंड के गौड़ीगवा गांव निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र था। जो काफी मिलनसार स्वभाव के थे। मृतक की पत्नी व एक 15 साल की बच्ची व एक 8 साल का पुत्र है, जिनका पूरा परिवार कंप्यूटर ऑपरेटर पर ही आश्रित थे। परिजनों के आर्थिक स्थिति को देखते हुए दरियापुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी जयराम चौरसिया, प्रखंड नाजिर सुनील कुमार, अनिल कुमार ने मृतक के घर पर पहुँच कर मृतक की पत्नी रूबी देवी को अपने स्तर से आर्थिक मदद किया व परिवार को ढाँढस देते हुए भगवान से मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन